मेरठ, जुलाई 9 -- यूपी के मेरठ में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की मैंगो पार्टी में आम की जमकर लूट मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं में आम लूटने को लेकर मारामारी देखी जा सकती है। दरअसल मैंगो पार्टी के दौरान कैरेट में भरकर आम रखे गए थे। सभी कैरेट को व्यवस्थित रूप से रखा गया था, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते भीड़ इन पर टूट पड़ी। कार्यकर्ताओं ने अपनी जेबों तक में आम भर लिए। काफी देर तक बाग में अफरातफरी का माहौल रहा। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी नेता पाबली खास रोड स्थित आम के बाग में दावत के लिए पहुंचे। जाम को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों के लिए बाग से पहले ही जगह बनाई थी। सीओ सरधना संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय लोकदल के सिवाल ख़ास विधायक...