रामगढ़, सितम्बर 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले की बैठक शनिवार को जयंत गांगुली स्मृति दिवस और लालमोहन बेदिया का शहादत दिवस मनाने को लेकर रेलीगढ़ा में हुई। बैठक में 25 सितंबर को हेसालौंग में जयंत गांगुली स्मृति दिवस और 28 सितंबर को गिद्दी ए में लालमोहन बेदिया का शहादत दिवस सफल बनाने का निर्णय हुआ। साथ ही इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए तैयारी कमेटी गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की। जबकि बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय सदस्य आरडी मांझी, राज्य कमेटी सदस्य सदस्य राजेन्द्र गोप, शहीद अंसारी, अमृत राणा, मनीष यादव, कैलाश महतो, राजकुमार महतो, धनु महतो, इस्लाम अंसारी, तूफानी राम, मैनेजर महतो, हरि प्रसाद कार्तिक मांझी, बहादुर बेदिया, चमन गंझू, पतीलाल मांझी, सूरज हेम्बोम, रामकिशन मुर्मू कालिदास मांझी, रस्का ...