आगरा, सितम्बर 29 -- महात्मा गांधी जयंती से पहले नगर निगम ने विशेष सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट कहा है कि शहरभर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमाओं की धुलाई, पेंटिंग, मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य दो अक्टूबर से पूर्व हर हाल में पूरा होना चाहिए। इसके अलावा गांधी प्रतिमाओं के आस-पास चूना छिड़काव, पेड़ों की कटाई-छंटाई और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि यदि गांधी प्रतिमाओं पर चश्मा या लाठी न होने, धुलाई व मरम्मत न होने अथवा सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत मिली, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों, अभियंताओं और स्वच्छता निरीक्षकों को अपने क्षेत्रों का तत्काल निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करन...