छपरा, अगस्त 14 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में गुरुवार को संस्कृत के प्रखर विद्वान पंडित देवकुमार ओझा की 101वीं जयंती समारोह के आयोजन के लिए चल रही तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन समिति के संयोजक अध्यक्ष बाबा दामोदर दास जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद बाबा दामोदर दास जी महाराज ने बताया कि 22 अगस्त को पंडित देवकुमार ओझा की जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी। साथ ही एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसका विमोचन बीजेपी सांसद व ओझाजी के शिष्य जनार्दन सिंह सीग्रीवाल करेंगे। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद तिवारी, प्रशांत ओझा, मुखिया प्रतिनिधि उत्तम बैठा, सरपंच प्रतिनिधि सुमंत मांझी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय, वार्ड सदस्य मिंटू तिवारी व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...