आरा, नवम्बर 28 -- आरा। स्थानीय सरदार पटेल बस पड़ाव में स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान की ओर से भिखारी ठाकुर रंग जलसा - 2025 ( भिखारी ठाकुर जयंती समारोह ) की तैयारी को लेकर विस्तारित बैठक की गई । अध्यक्षता प्रो जया जैन ने की और संचालन नरेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में भिखारी ठाकुर जयंती समारोह 2025 में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा कर उसकी रूपरेखा तैयार हुई। यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11 बजे से शुरू होगा और शाम सात बजे तक चलेगा। बैठक में प्रो डॉ नंदजी दुबे, वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्णेंदु, अंबुज आकाश, डॉ अनिल सिंह, योग गुरु स्वामी विक्रमादित्य, लोक गायक कमलेश व्यास, समाजसेविका संजला सिन्हा, समाजसेवी कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह, रंगकर्मी, चैतन्य निर्भय, रंजन यादव, भरत आर्य, जितेन्द्र प्रसाद उर्फ़ लड्डू भोपाली...