गंगापार, नवम्बर 16 -- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जगह-जगह उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व तथा कृतित्व का बखान किया गया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मेजाखास में बिरसा मुंडा की जयंती पर कालेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। इससे पूर्व कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्रा व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता प्राप्ति के समय किए गए, योगदान की सराहना की। प्रधानाचार्य पीके मिश्र ने कहाकि बिरसा मुंडा ने अदिवासी अधिकारों संस्कृति की पहचान के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम में शिक्षक अरविन्द जायसवाल व गोविन्द महतो ने बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र पर विस्तार से जानकारी दी। स्कूली छात्राओं ने...