जौनपुर, सितम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने शनिवार को वाजिदपुर स्थित लता मंगेशकर तिराहा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने लता मंगेशकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि लता मंगेशकर केवल स्वर साम्राज्ञी ही नहीं थीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की जीवंत पहचान और करोड़ों दिलों की धड़कन थीं। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने डिजिटल माध्यम से जुड़कर कहा कि लता मंगेशकर ने अपनी साधना और सुरों की पवित्रता से भारतीय संगीत को वैश्विक पहचान दिलाई। उनका जीवन त्याग, अनुशासन और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में परिश्रम और उत्कृष्टता ...