लोहरदगा, जनवरी 22 -- कुडू, प्रतिनिधि। स्व आशीर्वाद टाना भगत ने ब्रिटिश हुकुमत से देश को स्वतन्त्रता दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। ताकि हम अपने मुल्क में स्वतन्त्र होकर रह सकें। हमें इनकी कुर्बानियों और बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए। उक्त बातें उनकी पुत्रवधू हीरामनि देवी ने स्वतन्त्रता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत की जयंती के मौके पर कुडू प्रखंड के बंदुआ मोड़ में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही। हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए देशप्रेम और भाईचारे की परंपरा को कायम रखना चाहिए। हमें जब भी अपने आजाद होने पर गर्व महसूस होता है, तो हमारा सर स्वतः ही महापुरुषों के लिए झुकता है। जिन्होंने देशप्रेम की राह में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। हमें ऐसे शहीदों की शहादत पर गर्व होना चाहिए। इस मौके पर काफी संख...