बिहारशरीफ, मई 15 -- जयंती पर स्वतंत्रा सेनानी सुखदेव थापर को किया नमन फोटो 15 शेखपुरा 01 - स्वतंत्रता सेनानी शहीद सुखदेव थापर को नमन करते उषा पब्लिक स्कूल के बच्चे शेखपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के उषा पब्लिक स्कूल में महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद सुखदेव थापर की जयंती देशभक्ति की भावना के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन कक्षा सात के उत्साही छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। छात्रों ने कई भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीद की विरासत को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ने ऐसे सार्थक कार्यक्रम के लिए कक्षा सात के छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...