मिर्जापुर, सितम्बर 5 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को उपरौध के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रामखेलावन मौर्य की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए किए गए उनके योगदान को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. रामखेलावन ने चिकित्सा सेवा और शिक्षा संस्थाओं की स्थापना कर समाज को नई दिशा दी। सहायक कृषि अधिकारी संजय पटेल ने कहा कि उनके कार्य चुनौतियों का सामना कर समाधान निकालने की सीख देते हैं। अवर अभियंता शंभू प्रसाद पांडेय ने उन्हें सच्चा समाजसेवी और दूरदृष्टा बताया। अध्यक्षता प्रधान विजय गुप्ता ने और आभार डॉ. लाल बहादुर मौर्य ने व्यक्त किया। इस मौके पर गणेश सोनी, सुरेश केसरवानी, विमलेश चंद्र मिश्रा, श्रीप्रकाश मौर्य, भोला केसरी, चेतन अग्रहरी, नीरज समेत कई लोग मौ...