आरा, अक्टूबर 31 -- आरा। निज प्रतिनिधि शहर समेत जिले भर में आधुनिक भारत के शिल्पकार व देश के पहले गृहमंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का 41वां शहादत दिवस मनाया गया। भोजपुर जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम ने की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी का जीवन साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारत की वैश्विक पहचान को सशक्त किया। उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली आज भी हर कांग्रेसी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज जब देश में वैचारिक विभाजन और सामाजिक असमानता जैसी चुनौतियां हैं, तब इंदिरा गांधी के विचारों पर चलना और भी प्रासंगिक हो गया है। उन्ह...