सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ सरकारी दफ्तरों में मनाई गई जयंती शहर में विभिन्न मार्गों से निकाली गईं झांकियां शहर में मेले जैसा दिखा सड़कों व पार्कों के आसापास का नजारा फोटो नं.-10- शहर के तिकोनिया पार्क में आम्बेडकर जयंती मनाने को जुटे लोग फोटो नं. 11-द बुद्धिस्ट आफ इण्डिया के कार्यक्रम में बोलते डॉ. राजकरन फोटो नं.12- बसपा की ओर से आयोजित किया गया आम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रम फोटो नं.20- लंभुआ में आम्बेडकर जयंती के जुलूस में बवाल के बाद पहुंची पुलिस सुलतानपुर,संवाददाता शहर से लेकर गांवों तक सोमवार को संविधान शिल्पी डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ सरकारी दफ्तरों में भी कार्यक्रम हुए। नगर में विभिन्न मार्गों से सैकड़ों की संख्या में डॉ.आम्बेडकर प्रतीक झांकियां...