मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- घोड़ासहन। देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद को उनकी 141 वीं जयंती पर भवभीनीं श्रद्धांजलि दी गयी। स्थानीय जेएलएनएम कॉलेज में इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। प्राचार्य डा.सिंह ने कहा कि उनका व्यक्तत्वि हमारे लिये पे्ररणा स्रोत है। उन्होंने लोकतांत्रिक भारत के नींव को मजबूती प्रदान कर नये राष्ट्र को गढ़ा है। प्रो.ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि नये राष्ट्र के नर्मिाण में डा.राजेन्द्र प्रसाद की ऐतिहासिक भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। डा.शशिकांत लाभ ने कहा कि उनके नैतिक विचार और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदा के लिए जन गण के हृदय पटल पर अंकित रहेगा। समारोह में महावद्यिालयकर...