काशीपुर, अप्रैल 10 -- जसपुर। जैन समुदाय के लोगों ने भगवान महावीर को याद कर उनकी जयंती मनाई। इस दौरान मोहल्ला दिल्ला सिंह के जैन मंदिर में पूजा भी की गई। गुरुवार को 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर जैन समुदाय के लोगों ने उनके बताए 5 व्रत अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह का पालन करने का संकल्प लिया। जैन समुदाय के राजा जैन ने बताया कि महावीर के जन्म को महावीर जन्म कल्याणक के रूप में मनाया जाता है। और उनके निर्वाण को जैन लोग दीपावली के रूप में मनाते हैं। यहां राज बहादुर जैन, सरोज जैन, रविश जैन, पार्थ जैन, अंकुर जैन, सलोनी, अंकित जैन, शैलेंद्र जैन, आंचल, रिद्धि,सिद्धि, धान्या, आन्या, मानसी, पारस जैन, अंकित जैन, अन्या जैन, श्रेष्ठ जैन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...