खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी, खगड़िया द्वारा जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं मानवता के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ रविवार को मनाई गई। समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए पथप्रदर्शक है। उनके विचार, उनका त्याग और राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा हमें निरंतर प्रेरित करती है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश एक निशान एक विधान उनके अधूरे सपने को भारत के युग पुरुष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकार किया गया। उसी का प्रतिफल ह...