बेगुसराय, जून 6 -- बीहट, निज संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी सह बिहार सरकार के प्रथम सिंचाई मंत्री रामचरित्र सिंह 141 वीं जयंती के मौके पर शिद्दत के याद किए गए। रामचरित्र सिंह महाविद्यालय बीहट में शुक्रवार को आयोजित जयंती समारोह में रामचरित्र बाबू के तैल चित्र पर महाविद्यालय के शिक्षक,छात्र,ग्रामीण-बुद्धिजीवियों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। महाविद्यालय के बर्सर प्रो अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरसीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन कुमार ने कहा बिहार को आजादी के बाद योग्य प्रशासनिक राज्य बनाने,औद्योगिक प्रतिष्ठानों की स्थापना कर विकास की ओर ले जाने तथा बिजली पानी की समस्या दूर करने वाले दूरदर्शी नेता रामचरित्र बाबू ही थे। डॉ कुमार ने अपने समय में बिहार भूषण के नाम से मशहूर रहे श्री ...