भभुआ, जुलाई 23 -- कहा, भारत को स्वतंत्र कराने में चंद्रशेखर आजाद की अहम भूमिका थी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने दी श्रद्धांजलि (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय चंद्रवेशी क्षत्रिय महासभा की कैमूर इकाई द्वारा बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 120वीं जयंती मनाई गई। शहर के टाउन हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर स्थित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और देश की आजादी में उनकी भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मदन चंद्रवंशी व संचालन रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया। वक्ताओं ने बताया कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भॉवरा गांव में हुआ था। वह 15 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़कर स्वतंत्रता आन्दोलन की लड़ाई में कूद गए। जब उनपर...