एटा, सितम्बर 16 -- गेस्ट हाउस में अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज प्रथम मनीषा, विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमालुद्दीन एवं सचिन कुमार न्याय अधिकारी ग्रामीण न्यायालय अलीगंज ने अमर शहीद महावीर सिंह राठौर के प्रतिमा स्थल पहुंचकर उनको पुष्प माला अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। अपर जिला जज कमालुद्दीन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, सरकारी योजनाओं और निशुल्क कानूनी सहायता की उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होने कहा कि अमर शहीद महावीर सिंह राठौर का इतिहास काफी गौरवशाली है। शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे देशभक्त के साथ अमर शहीद महावीर सिंह राठौर ने देश को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसको कभी भुलाया नहीं जा सकता...