सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- शिक्षण संस्थाओं में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने रैली निकाल देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि अपने कार्यों की बदौलत ही सरदार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष कहलाए। प्राचार्य प्रो. अतुल शर्मा ने सरदार पटेल के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। दून हिल्स एकेडमी में छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण पर प्रस्तुति दी। डायरेक्टर तनुराज वर्मा व प्रधानाचार्य डॉ. अंजली वर्मा ने विचार खे। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में बच्चों ने रैली निकाली और...