बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- बीहट, निज संवाददाता। ताउम्र शोषितों, पीड़ितों, वंचितों के साथ साथ महिलाओं के हक-हकूक के लिए आवाज बुलंद करती रही कामरेड सुभाषिनी शर्मा। सुभाषिनी शर्मा के बताये मार्ग पर चलकर ही शोषणविहीन समतामूलक समाज का निर्माण संभव है। बीहट बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में एटक नेत्री कामरेड सुषाषिनी शर्मा को उनकी 80वीं जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत भाकपा के जिला मंत्री अवधेश राय ने गुरुवार को उक्त बातें कहीं। जिला मंत्री श्रीराय समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को दस हजार का रिश्वत देकर तथा वोट चोरी के जरिये सत्तासीन हुई एनडीए की सरकार अपने बुलडोजर एक्शन से बेगूसराय, बीहट समेत पूरे सूबे में फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ रही है। पूर्व विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि बीहट बाजार में अतिक्रमण हटाने के नाम पर ज्यादती की गई है। र...