घाटशिला, अप्रैल 15 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल में राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। सभी ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। घाटशिला में अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को विभिन्न संगठन, आईसीसी कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, भाजपा, कांग्रेस पार्टी समेत अन्य लोगो ने मऊभंडार स्थित अंबेडकर चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, आईसीसी कंपनी प्रबंधन, अंबेडकरवादी अनुसूचित जाति कल्याण समिति, पंचायत प्रतिनिधि, भूतपुर्व सैनिक सेवा परिषद, भाजपा कांग्रेस एवं अन्य दल के माल्यार्पण किया। चाकुलिया : चाकुलिया के शांति...