किशनगंज, दिसम्बर 4 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। प्रखंड के 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तुलसिया के शिक्षकों एवं बच्चों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ़ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को मेधा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शिक्षकों तथा बच्चों ने बारी बारी से उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया। मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों ने कहा कि सादा जीवन, उच्च विचार के सिद्धांत को अपनाने वाले डॉ़ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। वे उच्च कोटि के विद्वान के साथ- साथ सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उनका भारत के संविधान निर्माण में अहम योगदान था। सभी युवाओं को उनके विचारों को अपनाना चाहिए। देश के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ह...