अररिया, नवम्बर 2 -- कार्यक्रम में पांच छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने किया कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा रविवार को साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। इस अवसर पर सरयू मिश्र संगीत महाविद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में ईशा राज, नेहा राज, ऋतु कुमारी,पलक राज और हर्षित राज को क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव,उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, सचिव विनोद कुमार तिवारी,पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल,कवि सुनील दास और पलकधारी मंडल के द्वारा पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम...