अररिया, जून 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। इंद्रधनुष साहित्य परिषद की ओर से स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी शिव प्रसाद गुप्त की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव और संचालन मनीष राज ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी शिव प्रसाद गुप्त की तस्वीर पर उपस्थित सज्जनों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। उसके बाद संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी,प्रमोद कुमार झा,दिवाकर कुमार,हरिनंदन मेहता,अरविंद ठाकुर और सभाध्यक्ष हेमंत यादव ने गुप्त जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि शिव प्रसाद गुप्त का जन्म 28 जून 1...