अररिया, अगस्त 21 -- दिवस ज्ञान के अवसर पर तिरसकुंड प्रावि में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला,मधुरा में बुधवार को दिवस ज्ञान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने अक्षय ऊर्जा दिवस पर जानकारी दी। कहा कि अक्षय ऊर्जा दिवस को भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस भी कहा जाता है, हर साल 20 अगस्त को यह मनाया जाता है। यह दिन हमलोगों को नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सौर, पवन,जलविद्युत और बायोमास, जीवाश्म आदि जैसे ऊर्जा को उपयोग करने के लिए बढ़वा देता है। वहीं विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन...