बुलंदशहर, जुलाई 20 -- जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कार्यालय पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडे की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। कांग्रेसियों उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। कांग्रेसियों ने देश में सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने और सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का संकल्प लिया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने शहीद मंगल पांडे के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि मंगल पांडे भारत के पहले क्रांतिकारी थे, जिनकी वीरता और बलिदान ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को शोला बना दिया। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंका और देश के युवाओं में आज़ादी की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में लोकतंत्र और संविधान के लिए सांप्रदायिक ताकतें सबसे बड़ा खतरा हैं।...