आजमगढ़, जून 25 -- निजामाबाद। क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन लागू कर देश की सबसे बड़ी पिछड़ी आबादी को उसका हक अधिकार दिलाया। आज जब देश में जन आंदोलनों के दबाव में आजाद भारत की पहली जातिगत जनगणना होने जा रही है, तो उसका श्रेय वीपी सिंह को भी जाता है। इस अवसर पर किसान नेता राजीव यादव, एनएपीएम के राजशेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन से वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, विमला यादव एडवोकेट, हरेंद्र, दयाराम साहनी, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, दिनेश यादव, सत्यम प्रजापति उपस्थित रहे। अध्यक्षता नंद कुमार निषाद ने की। महिला आयोग की सदस्य ने की सुनवाई ...