पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, हिटी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं समाहरणालय के कर्मियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और विचार आज भी हमें आत्मनिर्भरता, सेवा भावना एवं समाज कल्याण की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखाया, जो वर्तमान समय में भी उतना ही प्रासंगिक है। उपायुक्त ने सभी से आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका नि...