सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया के रूप में लोकप्रिय पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र को मंगलवार को सपाइयों ने उनकी जयंती पर याद किया। डुमरियागंज सपा विधायक सैयदा खातून के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपाइयों ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सपा नेता अफसर रिजवी व एडवोकेट ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि स्व.जनेश्वर मिश्र आखिरी सांस तक समाजवादी थे। उन्हें समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला कहा जाता था। राजनीति में उन्होंने सदैव सादगी बनाए रखी और कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च सम्मान दिया। युवा पीढ़ी को उनके जीवन संघर्ष और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरणा लेनी चाहिए। मारूफ मलिक व जफर मलिक ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनका सारा जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्प...