भभुआ, अप्रैल 23 -- शहीद संजय सिंह महिला डिग्री कॉलेज के आयोजित कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह के स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को किया साझा कहा, अंग्रजी हुकूमत के खिलाफ जब तलवार उठाए तो 80 वर्ष की उम्र में भी बूढ़ी हड्डी में जगी थी जोश समारोह में कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ छात्राओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के शहीद संजय सिंह महिला डिग्री कॉलेज में बुधवार को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और शाहाबाद के स्वतंत्रता क्रांति के जनक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ की गई। उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उपस्थित शिक्षक एवं छात्राओं ने उन्हें नमन किया। बाबू कुंवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। वक्ता...