गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 'सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती केपर भाजपा के नेताओं ने टाउन हॉल स्थित गांधी और शास्त्री चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान दिलाना था। भाजपा सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान दिलाने का काम कर रही हैं। विधान परिषद सदस्य डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं ईमानदारी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री दोनों ने राष्ट्र सेवा में अपना सब कुछ समर्पित किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री कमल...