हाजीपुर, अप्रैल 15 -- बेलसर। संवाद सूत्र प्रखंड में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता ई-जालंधर राम के बेलसर गांव स्थित आवास पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने करनेजी आदर्श टोला और प्रखंड कार्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने सभी का अधिकार संविधान द्वारा सुनिश्चित किया और सबका साथ सबका विकाश की नींव रखी। उनके सपना को हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साकार किया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आदर्श टोला में ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटे। मौके पर ई जालंधर राम ने कहा कि ...