औरंगाबाद, जून 18 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के समीप स्थित अनुग्रह नारायण स्मारक समिति परिसर में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिन्हा की 138वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मारक समिति के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। प्रथम सत्र में अनुग्रह बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी अनन्या सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीएसपी अभिषेक कुमार, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, संस्था के सचिव अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ चुलबुल सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह, श...