मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- नगर निगम द्वारा रामपुर रोड पर पिछले वर्ष आदि विद्रोही पथ का निर्माण कराया था। इसमें बिरसा मुंडा की प्रतिमा भी लगाई गई थी। शनिवार को जयंती के अवसर पर आदि बिद्रोही पथ को फूलों से सजाया गया। चित्रगुप्त इंटर कालेज के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान निगम अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चे शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...