अररिया, अप्रैल 15 -- भारतीय अंबेडकर समाज ने दिया नारा- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जय भीम के नारों से गूंजा शहर , कहा हम बाबा साहेब के हैं दीवाने पूर्व विधायक ने शोषित वंचित व दलितों को एकजुट होने का किया आह्वान फारबिसगंज, निज संवाददाता। बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर सोमवार को भारतीय अंबेडकर समाज की ओर से बाबा साहेब का रथ यात्रा निकली। इस मौके पर बाबा साहेब के अनुयायियों ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया । हम बाबा साहेब के हसीन दीवाने जैसे नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। दलबल से ऊपर उठकर लोगों ने भी इस रथ यात्रा में शिरकत की । स्थानीय द्विजदेनी ग्राउंड से निकली रथ यात्रा सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक के रास्ते गोढ़ेयारे स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल के पास पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर...