मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के केरमा स्थित एक सभागार में बुधवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। मौके पर युवा राजद नेता शंकर कुशवाहा ने कहा कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण, गरीबी हटाओ कार्यक्रम महत्वपूर्ण था। उन्होंने विदेश नीति को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...