अमरोहा, मई 12 -- आगामी 16 मई को नगर के बस्ती स्थित स्व.रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क (अवंतिका पार्क) से सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को नगर के ज्ञान भारती इंटर कालेज में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एक बैठक करके शोभायात्रा को लेकर रणनीति बनाई और सभी से जुट जाने का आह्नान किया। ठेकेदार महेन्द्र सिंह चौहान ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि उन्होंने सदैव वीरता का परिचय दिया और देश के मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए अंतिम सांस तक लड़े। उनके बलिदान और शौर्य के प्रति जितने भी शब्द कहे जाएं वह कम ही कम हैं। बैठक में सोमपाल सिंह चौहान, डूंगर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य जीपी सिंह चौहान, वीर सिंह चौहान, जगतपाल सिंह चौहान, राजीव राजपूत, विक्रांत चौहान, अंकित चौहान, जितेंद्...