गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर मुख्य संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती मंगलवार को विकास दिवस के रुप में मनाई गई। कोआपरेटिव बैंक के सभापति वीर बहादुर सिंह के पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह एवं विक्रम बहादुर सिंह ने इंदिरा बाल विहार पर अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि उनके पिता ने अपने शासनकाल में हमेशा छात्रों, नौजवानों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने और उनके हित में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस दौरान हरिद्वार सिंह, गोपाल सिंह, सैयद अल्ताफ हुसेन, रणजीत सिंह, जय सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, जीत बहादुर सिंह, अच्छे लाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे। वीर बहादुर सिंह ने रखी थी आधुनिक गोरखपुर की नींव गोरखपुर। कांग्रेस दलित जोड़ो अभियान समिति के प्रांतीय कार्यालय चारुचंद्रपु...