महोबा, दिसम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। जिले भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुए भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े चित्र लगाए गए। पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तीन बार प्रधानमंत्री पद संभाला। कहा कि देशवासियों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री प्रेरणा के स्रोत है। पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी लगाई गई। जिला ...