आगरा, नवम्बर 19 -- शहर के गांधी मूर्ति के समीप स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए जाना जाता है। उन्होंने देशहित में अनेक कठोर निर्णय लिए, जिनमें 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण, सियाचिन पर नियंत्रण, बांग्लादेश को आजाद कराना समेत अन्य शामिल हैं। एआईसीसी सदस्य मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कृषि क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की मदद की। उन्होंने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ कई सामाजिक योजनाओं की शुरुआत की। इसरो संगठन की स्थापना में भी उनका महत्व...