रिषिकेष, अगस्त 20 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वक्ताओं ने पूर्व पीएम द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारियां दीं। ऋषिकेश रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि राजीव गांधी भारत के छठें प्रधानमंत्री और इतने ऊंचे पद पर आसीन होने वाले दुनिया के सबसे युवा नेताओं में से एक थे। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद मात्र 40 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बने। रा...