प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में स्थित पार्क में बुधवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी पहुंचे। उन्होंने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की शक्तिशाली प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने वैश्विक पटल पर भारत की संप्रभुता व अखंडता को लेकर निडर नेतृत्व का डंका बजाया। इंदिरा गांधी ने गुट निरपेक्ष आंदोलन की नेता के रूप में भारत की विदेश नीति को भी अजेय दिशा दी। आज के राजनैतिक नेतृत्व को आतंकवाद की लड़ाई में इंदिरा गांधी का राष्ट्र के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, संचालन ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौ...