मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- जिलेभर में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारतीय शिक्षा व्यवस्था के शिल्पकार और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सहित ब्राह्मण समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने लोगों मालवीय चौक पर पहुंचकर पं. मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भारत रत्न महामना मालवीय की जयंती पर विभिन्न स्थानों पर अनेक लोगो ने विचार गोष्ठी कर उनके जीवन और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मालवीय भवन सुभाष नगर के अतिरिक्त शहर के सुप्रसिद्ध मालवीय चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्...