बलिया, अप्रैल 13 -- बांसडीह। क्षेत्र के हालपुर गांव स्थित खेल मैदान में रविवार को निषाद राज गुह्यराज एवं महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनायी गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि निषाद समाज के नेता उदयराज साहनी ने निषाद राज गुह्यराज एवं महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे देवता निषाद राज का गौरवशाली इतिहास है। बताया कि श्रीराम जब 14 वर्ष के वनवास से वापस अयोध्या लौटे तो राजतिलक के समय आमंत्रित किए जाने वाले अतिथियों में निषाद राजगुह्य भी शामिल थे। प्रो. दिलीप साहनी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा में पिछड़ा है। उन्होंने समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। इस मौके पर सुरेंद्र निषाद, सरल निषाद, संजय निषाद, अवनीश निषाद ,श्याम सुंदर बिंद, दिनेश बिंद ,योगेंद्र बिंद, लाल गोविंद, दीपक साहनी आदि थे।

हिं...