मैनपुरी, अगस्त 7 -- जनपद में 16 अगस्त को वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की 194वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शोभायात्रा के लिए लोधी समाज की बैठक में नीटू राजपूत, प्रवीन राजपूत सभासद, चंदन राजपूत, राजेश राजपूत, रोहित राजपूत को संयोजक बनाया गया है। पांच सह संयोजक भी बनाए गए हैं। शोभायात्रा संयोजक चंदन राजपूत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 16 अगस्त को वीरांगना अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी। शोभायात्रा का शुभारंभ केएस मैरिज होम निकट ज्योति तिराहा से होगा। शोभायात्रा शहर में भ्रमण करते हुए वीरांगना अवंतीबाई चौक (जेल चौराहा) पर पहुंचेगी। जहां अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। संयोजक अखिल भारतीय लोधी महासभा के युवा जिलाध्यक्ष नीट...