चाईबासा, जनवरी 12 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति के द्वारा चाईबासा सरनाडीह में मंत्री दीपक बिरुआ के आवासीय कार्यालय प्रांगण में झारखण्ड आंदोलन के महानायक राज्य निर्माता, बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनाई गई और उन्हें नमन किया गया। बाबा का संघर्ष, बाबा का महान जीवन, बाबा की शिक्षा और आदर्श सदियों तक जनमानस को न्याय, स्वाभिमान और संघर्ष की राह पर प्रेरित करते रहेंगे। दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के विचार सदैव हम सभी को प्रेरित करता रहेगा। यह बातें झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कही। देवगम ने कहा कि शिबू सोरेन (11 जनवरी 1944 - 4 अगस्त 2025) झारखंड के एक प्रमुख आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक थे। जिन्हें दिशोम गुरु (राष्ट्र गुरु) के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने आदिवासियों के शोषण के खिलाफ स...