गंगापार, नवम्बर 16 -- जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय कौड़िहार में बिरसा मुंडा की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर छात्रों ने भाषण प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति ने प्रांगण में मौजूद सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने बच्चियों को बिरसा मुंडा के साहस, समाज सेवा और आदिवासी जन-हितैषी कार्यों के बारे में अवगत कराया। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...