साहिबगंज, जुलाई 24 -- साहिबगंज। वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर बुधवार की शाम को भाजपा नगर कमेटी के अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में शहर के पूर्वी फाटक पर स्थित शहीद भगत सिंह के स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह ने आदम्य साहस के बल पर देश को आजाद कराने में शहीद भगत सिंह के बहुमूल्य योगदान को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच रखते हुए उनको नमन किया । कार्यक्रम में चंद्रभान शर्मा, प्रेमलाल मंडल, पंकज चौधरी , संतोष चौधरी, प्रकाश पंडित, विकास सिंह, अमरनाथ मिश्रा, मनोज तांती, सौरभ मिश्रा आदि मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...