गिरडीह, अप्रैल 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जयंती पर जिला क्षत्रिय कल्याण समाज ने वीर कुंवर सिंह को याद किया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने बुधवार को कुंवर सिंह चौक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वीर कुंवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। बता दें कि समाज के कई युवा के असामयिक निधन हो जाने के कारण इस साल कुंवर सिंह की जयंती सादगी से मनाई गई। जयंती पर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, शिवाजी सिंह सहित समाज के कई लोगों ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई जयंती: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बुधवार को वीर बाबू कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल, आचार्य एवं बच्चों ने बाबू कुंवर सिंह के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विषय प्रवेश प्रदीप...