अमरोहा, अप्रैल 30 -- सनातन धर्म माध्यमिक संस्कृत विद्यालय में भगवान परशुराम जयंती पर विधि विधान संग पूजन किया गया। नगर ब्राह्मण सभा भी पदाधिकारी शामिल रहे। पंडित खेमराज शर्मा व आचार्य राहुल शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के अध्यक्ष बसंत सारस्वत ने पूजन संपादित कराया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम शोभायात्रा तीन मई को निकाली जाएगी। शोभायात्रा मां ललिता देवी मंदिर से शुरू होकर अग्रसेन मार्केट, अवंतिका मार्केट, इंदिरा चौक, टीचर्स कॉलोनी के सामने से होते हुए अवंतिका पार्क जाकर संपन्न होगी। बैंड पार्टी के साथ ही झांकियां भी शामिल रहेंगी। बताया कि संगठन संरक्षक पंडित रोहताश शर्मा के नेतृत्व में शहर में भगवान परशुराम कलेंडर भी वितरित किए जा रहे हैं। शोभायात्रा अध्यक्ष पंडित देवेश शर्मा, महामंत्री राजीव शुक्ला, कोषाध्...